मैनपुरी के बरनाहल में एसबीआई शाखा में शुक्रवार को पांच सौ के पुराने नोट जमा कराने के लिए लाइन में लगे दलित युवक अखिलेश कुमार की मौत हो गई। वहीं मथुरा के बाजना में गुरुवार को सिंडीकेट बैंक के बाहर हुई धक्का मुक्की में घायल हुए बुजुर्ग राजपाल सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
अखिलेश कुमार जाटव (35) पुत्र रामदास सिंह ग्राम एहमासन नगर उर्फ नगला मिलिक का रहने वाले था। वह शुक्रवार सुबह 10 बजे स्टेट बैंक में पांच सौ के पुराने नोट जमा करने के लिए लाइन में लग गए थे, इस दौरान सुबह करीब 11 बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद वह पास में स्थित हलवाई की दुकान पर पानी पीने के लिए गए। दुकान के सामने ही वह गिर पड़े, लोग उन्हें उठाकर सीएचसी बरनाहल पर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधायक करहल सोबरन सिंह ने युवक के परिवारजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है।
रामपाल सिंह गुरुवार सुबह करीब नौ बजे सिंडीकेट बैंक बाजना से नकदी निकालने गए थे। वहां लाइन लगी थी और जैसे ही बैंक खुला धक्का मुक्की शुरू हो गई। आगे निकलने की धक्कामुक्की में राजपाल सिंह गिरकर घायल हो गए। परिवारजन अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। राजपाल के बेटे जुगेंद्र ने बताया कि गिरने से उनकी पसलियों में चोट लग गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal