नोटबंदी पर जनता ने खुलकर दिया मोदी का साथ, बंद हुई विपक्ष की जुबान

img_20161124090118

नईदिल्ली: PM मोदी  ने NOTEBAN के अपने फैसले पर मंगलवार को लोगों से राय मांगी कि उनके द्वारा लिया गया फैसला सही है या गलत।

इसके लिए PM मोदी ने नरेंद्र मोदी ऐप पर लोगों से एक सर्वे में हिस्सा लेने और 10 सवालों के जवाब देने को कहा था। सर्वे के नतीजे खुद PM मोदी  ने बुधवार को ट्वीट कर बताए।
नतीजों के मुताबिक, 98 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भारत में कालाधन मौजूद है। 90 प्रतिशत लोगों ने 500 और 1000 के नोट बैन करने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया।
Image result for नोट बैन
43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से हमें कोई तकलीफ नहीं हुई। 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें दिक्कत तो हुई, लेकिन एक बड़े कदम के आगे इन दिक्कतों को झेलने के लिए तैयार हैं। 
Image result for नोट बैन
99 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार और कालाधन की दिक्कत है जिससे लड़ने और उखाड़ फेंकने की जरूरत है। 92 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की कोशिशें बेहद अच्छी हैं। 92 प्रतिशत लोगों ने माना कि नोटबंदी से कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी।
Image result for नोट बैन
 पीएम मोदी ने एप पर ये 10 सवाल पूछे थे–
 
– नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
– क्‍या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?
– क्‍या आपको लगता है कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहिए?
– भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्‍या सोचते हैं?
– नोटबंदी के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
– क्‍या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्‍टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?
– नोटबंदी के फैसले से उच्‍च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?
– नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?
– भ्रष्‍टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?
– क्‍या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com