नोटबंदी के 43 दिन बाद भी मोदी के साथ देश की जनता

नई दिल्ली : 8 नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने की केंद्र की घोषणा के बाद भले लोग कैश की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन इस फैसले के 43 दिन बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोगों का समर्थन मिल रहा है।

img_20161222090016लोग सिर्फ नोटबंदी पर ही उनका साथ नहीं दे रहे, बल्कि उनपर राहुल गांधी द्वारा भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों को भी अधिकांश लोग आधारहीन मानते हैं। ये जानकारियां सी-वोटर के एक सर्वे से सामने आई हैं।
सर्वे में कहा गया कि पूरे देश में लोग नोटबंदी के पक्ष में अब भी हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हालात जल्द सामान्य हों। सरकार के लिए चिंता इसलिए भी है कि इस मुद्दे पर चार सर्वे में लोगों की परेशानी के बढ़ने का ट्रेंड दिखा। नोटबंदी पर साथ दे रहे लोग असुविधा से नाराज हैं। शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लोगों का मानना है कि नोटबंदी से उन्हें असुविधा हो रही है।
राहुल के आरोप पर भी मोदी के साथ जनता
नोटबंदी के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं औरअ धिकांश लोग इसे आधारहीन बता रहे हैं। सर्वे के मुताबिक, 82.7 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी पर लगे आरोप आधारहीन हैं। सिर्फ 17.3 प्रतिशत लोग हैं, जो इस आरोप को गंभीर मान रहे हैं। सर्वे में शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के अलग-अलग उम्र के लोगों से कुछ सवाल किए गए।
कुल 57.7 प्रतिशत लोगों का यह मानना था कि वह राहुल पर भरोसा नहीं करते और आरोप आधारहीन लगते हैं। 9.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें राहुल पर भरोसा भी है और मोदी पर लगाए आरोप भी सही हैं। 7.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे राहुल पर भरोसा तो करते हैं, लेकिन उनके आरोप को सही नहीं मानते। 3.9 प्रतिशत वैसे लोग थे जो राहुल पर भरोसा नहीं करते, लेकिन मोदी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को सही मानते हैं। सर्वे 19-20 दिसंबर के बीच 24 राज्यों के 419 लोकसभा क्षेत्रों और 897 विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए हैं।
 ग्रामीण क्षेत्रों में समर्थन अपेक्षाकृत कम
सर्वें के चौथे और अंतिम चरण में 44.5 प्रतिशत शहरी लोगों का मानना है कि नोटबंदी से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है। 25.7 प्रतिशत लोगों का मानना है कि थोड़ी-बहुत परेशानी है और मैनेज कर लेंगे। 17.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नोटबंदी त्रासदी है, जबकि 12.2 प्रतिशत लोगों का कहना था कि बहुत ज्यादा परेशानी है लेकिन मैनेज कर लेंगे।
अर्धशहरी क्षेत्रों में नोटबंदी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है। 54.7% लोगों ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है, जबकि 26.5 लोगों ने कहा कि मामूली परेशानी है। 8.7% लोगों ने कहा कि नोटबंदी त्रासदी के लिए है और 10.1% लोगों का कहना है कि परेशानी तो बहुत ज्यादा हो रही है लेकिन वे इससे पार पा लेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों 41.6% लोगों का मानना है कि नोटबंदी से कोई परेशानी नहीं है, वहीं 16.3 प्रतिशत लोगों ने माना कि मामूली परेशानी है। 20.2% लोगों को यह त्रासदी की तरह लगती है और 21.9% लोगों ने कहा कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वे इससे पार पा लेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com