राहुल गांधी दक्षिण एशियाई देशों की पांच दिन की यात्रा पर हैं. उन्‍होंने शनिवार को मलेशिया यात्रा शुरू की और इस दौरान कुआलालंपुर में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की. बता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को की थी. इसमें उन्होंने 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे. कांग्रेस पार्टी ने इसका कड़ा विरोध किया था.

गांधी ने कुआलालंपुर में आईवाईसीओएन में युवा पेशेवरों को भी संबोधित किया. राहुल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि कुआलालंपुर में आज उन्होंने मलेशियाई भारतीय कांग्रेस (एमआईसी) के अध्यक्ष सुब्रहमणयम सत्यशिवम से मुलाकात की. एमआईसी मूल तौर पर 1946 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का ही हिस्सा थी. मलेशियाई स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गांधी की यह यात्रा कांग्रेस की भारतीय समुदाय से जुड़ाव की कोशिश का हिस्सा है.शुक्रवार को उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से भी मुलाकात की थी.