नईदिल्ली: नोटबंदी के खिलाफ केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता पी पद्मकुमार सीपीएम में शामिल हो गए।
केरल में आरएसएस के स्थानीय नेता संघ परिवार से चार दशक पुराना रिश्ता तोड़कर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए।
‘हिंदू एक्या वेदी’के प्रदेश सचिव रह चुके पी पद्मकुमार ने रविवार को सीपीएम का दामन थामने के बाद कहा कि बीजेपी-आरएसएस की ‘राजनीतिक हिंसा’ और ‘अमानवीय रुख’ से आजिज आकर उन्होंने सत्तारूढ़ सीपीएम में शामिल होने का फैसला किया।
पद्मकुमार ने सवाल किया, ‘आरएसएस-बीजेपी के अमानवीय रुख और हिंसा की राजनीति की वजह से कितने ही परिवार अनाथ हो गए?’ पद्मकुमार सीपीएम के जिला सचिव अनावूर नागप्पन के साथ मीडिया से मिले।
उन्होंने कहा, मैं आरएसएस के अमानवीय रुख और हिंसा की राजनीति के खिलाफ था। 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होना अंतिम वार था और मैंने संगठन छोड़ने का फैसला किया।