झील में शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों ने मल्लीताल रिक्शा स्टेंड से सौ मीटर दूर माल रोड के समीप झील में उतराता शव देखा। 
सूचना पर कोतवाल विपिन पंत, एसआई दीपक बिष्ट, जल पुलिस के विनोद यादव, मनोज जोशी मौके पर पहुंचे और नाविकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त राजपुरा चार्टन लॉज निवासी सुरेश राम पुत्र रमेश लाल के रूप में की है। सुरेश के संबंधियों ने कहा कि वो पिछले पांच दिन लापता था, दो रोज पहले परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह टूरिस्ट गाइड के साथ ही बाजार में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। शव मिलने की सूचना फ़ैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाल विपिन पंत ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना है, अलबत्ता साफ किया कि असल वजह जांच के बाद ही पता चलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal