नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में फॉर्मास्युटिकल कंपनी नैटको फार्मा के शेयर में जेारदार तेजी रही। नैटको फार्मा में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। नैटको फार्मा की पार्टनर कंपनी माइलन को अमेरिका में कोपेग्जोन दवा के जेनेरिक वर्जन के लिए यूएस एफडीए से मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद शेयर में तेजी आई और शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 952 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

माइलन, नैटको फार्मा की पार्टनर कंपनी है। नैटको-माइलन कोपेग्जोन की जेनरिक दवाएं बनाते हैं। कोपेग्जोन की 40 एमजी की टैबलेट का मार्केट साइज 364 करोड़ डॉलर है, जबकि 20 एमजी की टैबलेट का मार्केट साइज 70 करोड़ डॉलर का है। माइलन ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद इसकी जानकारी दी थी।
50 फीसदी तक मिलेगा शेयर प्रॉफिट
कोपेग्जोन यूएस में मल्टीपल सेरोसिस में इस्तेमाल होने वाली पॉपुलर दवा है। ग्लोबल हेल्थकेयर इन्फॉर्मेशन प्रोवाइडर क्विंटाइल्स आईएमएस के अनुसार यूएस में 20 एमजी प्रति एमएल डोज की ब्रांड सेल जुलाई में खत्म हुए एक साल में 70 करोड़ डॉलर रही थी। वहीं, 40 एमजी प्रति एमएल डोज की ब्रांड सेल 364 करोड़ डॉलर रही थी। नैटको और माइलन में एग्रीमेंट के अनुसार 20 एमजी प्रोडक्ट में नैटको फार्मा को 30 फीसदी प्रॉफिट शेयर और 40 एमजी प्रोडक्ट के लिए 50 फीसदी शेयर प्रॉफिट मिलना है।
ऐसी रही आज शेयर की चाल
नैटको फार्मा का शेयर मंगलवार को 793 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। बुधवार के कारोबार में शेयर 939 रुपए के भाव पर खुला। वहीं, 20 फीसदी की तेजी के साथ 952 रुपए के भाव पर पहुंच गया। आज के कारोबार में शेयर का लो 929 रुपए का भाव रहा। पिछले एक साल के दौरान शेयर में 57 फीसदी की तेजी रही। वहीं, पिछले एक माह में शेयर में करीब 36 फीसदी तेजी रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal