इंडिया आयडल सीजन 11 में होस्ट आदित्य नारायण और जज नेहा कक्कड़ का रिलेशनशिप शो की यूएसपी बन चुका है. आदित्य शो पर कई बार नेहा से अपने प्यार का इजहार करते रहे हैं.

कभी वो नेहा के लिए रोमांटिक गाना गाते हैं तो कभी उन्हें बांहों में उठाकर रोमांटिक गाने पर डांस करते हैं. दोनों के परिवारवाले भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं.
नेहा जहां शो पर चल रहे घटनाक्रम से खुश और हैरान हैं वही उन्होंने आदित्य की मां को गलती से ‘सासू मां’ कहकर फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया.
बता दें कि इंडियन आयडल 11 में बीते हफ्ते बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स उदित नारायण और अलका याग्निक आए थे. दोनों ने कंटेस्टेंट्स की परफॉरमेंस पर अपनी राय रखी.
इसके अलावा उदित नारायण की पत्नी दीपा नारायण भी पहुंची थीं. नेहा कक्कड़ को आदित्य के माता-पिता उदित नारायण और दीपा नारायण काफी पसंद करते हैं. दोनों ने नेहा को आशीर्वाद भी दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal