नेहरा को मिली नई जिम्मेदारी, कोहली की टीम को देंगे कोचिंग...

नेहरा को मिली नई जिम्मेदारी, कोहली की टीम को देंगे कोचिंग…

टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन कोच गैरी कर्स्टन और हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को IPL सीजन 11 टूर्नामेंट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया गया है.नेहरा को मिली नई जिम्मेदारी, कोहली की टीम को देंगे कोचिंग...

लीग के दौरान कर्स्टन और नेहरा टीम के मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे. कर्स्टन ने पिछले हफ्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. आईपीएल टीम के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा.

इससे पहले 2015 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैं. आरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा है, जो 2014 से टीम के साथ हैं. 

एजेंसी के मुताबिक आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को होनी है और ऐसे में ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भूमिकाओं में बदलाव किया गया है. वुडहिल को बल्लेबाजी प्रतिभा विकास, विश्लेषण और क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है.

इसके अलावा वह ऑफ सत्र के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए प्रतिभा तलाशने वाली टीम के प्रमुख होंगे. पहले गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके मैकडोनाल्ड अब गेंदबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषण प्रमुख होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com