काठमांडू। नेपाल में आज जमीन थर्रा गई। दरअसल यहां सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों का अनुभव होने पर लोग अपने कार्यालयों और घरों से निकलर सुरक्षित मैदानों और अन्य सुरक्षित क्षेत्रों की ओर पहुंचे। भूकंप के झटकों का अनुभव दो बार हुआ। इस मामले में नेशनल सिस्मोलाॅजिकल सेंटर ने कहा कि भूकंप स्थानीय समय के अनुसार प्रातः 9.22 बजे आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई थी।
भारतीय इंजीनियर की हत्या पर हिलेरी ने ट्रंप को लताड़ा
नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने 5 सीनियर अफसरों को तोप से उड़ाया
इस दौरान प्रातः 10.06 बजे भी 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। ऐसे में लोग दहल गए और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे। हालांकि ये भूकंप अधिक तीव्रता वाले नहीं थे। इस मामले में द हिमालयन टाईम्स ने प्रकाशित किया है कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी नेपाल में स्वनरा के समीप था। भूकंप के झटके काठमांडो घाटी में आए थे। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भी भूकंप आया था। इस दौरान इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई थी। भूकंप के चलते लगभग 8 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो गई थी।