हरियाणा पुलिस को इस बात की आशंका है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत सिंह फिलहाल देश के अंदर ही है और वह बिहार के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने इस बात की आशंका से बिहार पुलिस को अवगत कराया है. बिहार के जो 7 जिले नेपाल से सटे हुए हैं वहां पर पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है.
हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के बाद पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज पुलिस की कश्ती और निगरानी बढ़ाई गई है. नेपाल के साथ खुला बॉर्डर होने की वजह से जो भी गाड़ियां भारत की तरफ से नेपाल में घुस रही हैं उनकी गहन छानबीन की जा रही है.
हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस ने 1 सितंबर को लुक आउट नोटिस जारी किया था. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत 25 अगस्त से फरार है. जिस दिन गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार दिया था और पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने भारी हिंसा और उत्पात मचाया था.
बिहार पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज ने बताया कि उन्हें हरियाणा पुलिस की तरफ से 2 दिन पहले हरियाणा पुलिस से मौखिक जानकारी मिली थी कि हनीप्रीत बिहार के रास्ते नेपाल भाग सकती है. जिसके बाद राज्य के 7 जिले जो नेपाल सीमा से सटे हैं, वहां के पुलिस अधीक्षकों को सीमा पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.