चिराग पासवान के मुख्यमंत्री को जेल भेजने के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ’15 साल में एक दाग एक कलंक नहीं उनके (नीतीश कुमार) ऊपर किसलिए जेल जाएंगे?
ईमानदारी की नेतागिरी की, शराब बंद की, युवाओं को बचाया क्या इसलिए जेल जाएंगे। मुख्यमंत्री पर इस तरह का आरोप लगाना, गलत बात है चिराग पासवान को माफी मांगनी चाहिए।’
लखीसराय में एक रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ बिहार में माहौल बनाया जा रहा है। ऐसा करने वाले असल में खुद धंधेबाज हैं। धंधेबाज लोग ही इस कानून के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हुए हैं। शराब माफिया चाहते हैं कि किसी तरह उन्हें सत्ता से हटाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज से पांच साल पहले और उससे पहले भी महिलाएं शराबबंदी की मांग किया करती थीं। हमने वादा किया था कि शराबबंदी लागू करेंगे। सत्ता में आए तो कर दिया। अब इससे बौखलाए शराब माफिया उन्हें सत्ता से हटाना चाहते हैं। जितने धंधेबाज हैं सब आरोप लगा रहे हैं।’