नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग प्रमुख अर्थशास्त्री और सलाहकार के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। नीति आयोग भारत की ऐसी मात्र संस्था है जो विभिन्न सुधारों और योजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्रालयों व राज्य सरकारों के लिए एक थिंक टैंक का कार्य करती है।
नीति आयोग की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार workforindia.niti.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रमुख अर्थशास्त्री के पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त है जबकि सलाहकार के पदों के लिए 25 अगस्त को शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। सीनियर लीड/लीड एडवाइजर के कुल 4 पद हैं जकि प्रमुख अर्थशास्त्री का एक पद है।
वेतनमान :
प्रमुख अर्थशास्त्री – पे लेवल-15, 330000 रुपए प्रतिमाह
सीनियर एडवाइजर – 330000 रुपए प्रतिमाह
एडवाइजर – 265000 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा – 40 साल से 55 साल के बीच (अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें)
प्रमुख्य अर्थशास्त्री के लिए जरूरी
शैक्षिक योग्यता- अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री।
अनुभव – कम से 18 साल का कार्य अनुभव जरूरी है। इनमें से तीन साल पीएचडी शोध अनुभव माना जाएगा।
एैच्छिक योग्यता – मैक्रो इकॉनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकॉनॉमिक्स में 15 साल का सघन अनुभव।
यहां देखें नीति आयोग भर्ती का आधिकारिक नोटिफकेशन