नियमित रूप से शौचालय का प्रयोग करने पर हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए

जैसलमेर : खबर का शीर्षक पढ़कर चौंकना स्वाभाविक है , लेकिन यह खबर है सौ फीसदी सच्ची. खुले में शौच को रोकने के लिए जिले में एक अनोखी योजना लागू की गई है.इस योजना के तहत नियमित तौर पर शौचालय का प्रयोग करने वाले परिवारों को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे.डीएम सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिले की दो पंचायत में इस योजना की शुरुआत की.

“500 रुपये लो,,वोट भाजपा को दो” कहने पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को नोटिस

नियमित रूप से शौचालय का प्रयोग करने पर हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान में शुरू की गई इस योजना के तहत शौचालय के इस्तेमाल को जरूरी बनाया गया है. केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से बायतू और गिडा पंचायत में इस योजना को आरम्भ किया गया.

Budget 2017 : बड़ी खुशखबरी: सरकार ने कम किया आयकर

बता दें कि इस योजना में शामिल पंचायतों की शौचालयों की जांच करने और इसके नियमित इस्तेमाल की पुष्टि के बाद ही यह पुरस्कार दिए जाएंगे. डीएम शर्मा ने बताया कि इस योजना से बायतू और गिडा पंचायत के 15 हजार परिवार लाभान्वित होंगे.अगर इस योजना को सफलता मिलती है तो इसे अन्य इलाकों में भी लागू किया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com