एक निजी कंपनी ‘स्काईरूट एरोस्पेस’ ने अपर स्टेज रॉकेट इंजन ‘रमन’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है जिससे एक ही मिशन में कई सैटेलाइटों को अलग-अलग कक्षाओं में प्रविष्ट कराया जा सकता है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व वैज्ञानिकों द्वारा स्थापित ‘स्काईरूट’ भारत के पहले निजी स्पेस लांच व्हीकल का निर्माण कर रही है। हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि ‘रमन’ का परीक्षण कब किया गया।
कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ पवन कुमार चंदाना ने बताया कि हमने भारत के पहले 100 फीसद थ्रीडी बाई-प्रोपेलेंट लिक्विड रॉकेट इंजन इंजेक्टर प्रदर्शित किया है। पारंपरिक निर्माण की तुलना में इसने कुल वजन में 50 फीसद की कमी की है, कलपुर्जो की संख्या में कमी आई है और लीड टाइम 80 फीसद तक घटा है।