दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा के जेवर में पुलिस ने छठी कक्षा की छात्रा का अपहरण करने और उससे रेप करने की कोशिश के आरोप में 11वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है. पीड़िता के एक रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जेवर पुलिस थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि यह घटना तब हुई जब 12 वर्षीय लड़की रविवार दोपहर को खरीददारी के लिए बाजार जा रही थी. आरोप है कि उसका पड़ोसी नाबालिग लड़का उसे जबरन अपने घर ले गया और वहां जानवरों के एक तबेले में बंधक बनाकर रखा. वहां के साथ शारीरिक शोषण की कोशिश हुई.
बताते चलें कि इसी तरह यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में 4 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने बिस्कुट दिलाने के बहाने गन्ने के खेत मे ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक शख्स की बेटी देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो घरलवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. गांव के बाहर गन्ने के खेत के पास जाकर देखा कि खून से लथपथ मासूम पड़ी हुई है. परिजन उसे तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे. मासूम बच्ची ने अपनी आपबीती बताई, तो होश उड़ गए.
पुलिस के मुताबिक, मासूम लड़की ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला मुकेश उसे बिस्कुट दिलाने के बहाने दुकान ले गया था. कुछ देर बाद वह उसे लेकर खेत की तरफ चला गया. वहां उसे उसके साथ रेप किया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
यूपी में महिला सुरक्षा के तमाम दावों के बीच रेप की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बीते दिन मेरठ में 100 साल की एक वृद्धा के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग के साथ रेप कर दिया. उसे गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal