सेना प्रमुख बनने के बाद आज आर्मी चीफ बिपिन चंद्र रावत ने आज अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बतौर आर्मी चीफ अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ ने असंतुष्ट जवानों के विडियो, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन, ईस्टर्न आर्मी कमांड के प्रमुख के साथ मतभेद समेत विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
सरहद पर पड़ोसी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों के घुसपैठ के मामले पर बिपिन चंद्र रावत ने कहा कि हाल के दिनों में सीजफायर उल्लंघन के मामलों में कमी आई है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।
रास्ता भटककर एलओसी के दूसरी ओर पहुंचे भारतीय जवान की रिहाई पर आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने कहा है कि जवान उनके पास है। आर्मी चीफ के मुताबिक, जवान को वापस लाने की एक प्रक्रिया होती है और उसका पालन किया जाएगा। आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रॉक्सी वॉर की वजह से भारत के सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंच रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal