पाकिस्तान में पनामा पेपर मामले में प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले नवाज शरीफ को आम चुनाव से पहले शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। उन पर 80 लाख पौंड (करीब 73 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। एनएबी का सहयोग नहीं करने पर भी एक साल कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि दोनों सजाएं साथ चलेंगी
उनके साथ ही बेटी मरयम को सात साल कठोर कारावास और दामाद कैप्टन मुहम्मद सफदर को जांच में सहयोग नहीं करने पर एक साल कैद की सजा सुनाई गई। मरयम को भी जांच में सहयोग नहीं करने पर एक साल की सजा दी गई है। उनकी भी दोनों सजाएं साथ चलेंगी। मरयम पर 20 लाख पौंड का जुर्माना भी लगा है। इस समय शरीफ बीमार पत्नी कुलसुम के साथ लंदन में हैं। उनके साथ मरयम भी हैं। शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो अन्य मामले चल रहे हैं। यह फैसला ऐसे समय आया है जब देश में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाला है।एनएबी कोर्ट ने एवेनफील्ड मामले में फैसला सुनाया है। यह लंदन के पॉश इलाके एवेनफील्ड में स्थित चार लक्जरी फ्लैटों से जुड़ा है।