नवरात्र पर विवादित एड देकर फंसी सनी लियोनी नए गाने के साथ सोशल मीडिया पर छाई। संजय दत्त की फिल्म में सनी का ये गाना उनके चेहरे पर मुस्कराहट ला देगा। ‘बेबी डॉल’ के बाद सनी लियोनी का एक और पार्टी सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में फिल्म ‘भूमि’ से सनी का गाना ‘ट्रिपी ट्रिपी’ गाना हटने के बाद फैंस काफी निराश थे लेकिन ये गाना उनके चेहरे पर मुस्कराहट ला देगा। आगे की स्लाइड में देखिए ‘लोका लोका’ गाने में सनी लियोन के जलवे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और आइटम नंबर्स की पहली पसंद सनी लियोनी का हाल ही में एक एलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है। इस वीडियो में सनी के साथ रैपर और सिंगर रफ्तार भी नजर आ रहे हैं। सनी की अदाएं इतनी कातिल हैं कि उनका ये वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो रहा है।
इसे आरिफ खान और शिवी ने गाया है जिसमें सनी के ठुमकों में कमाल की जुगलबंदी की है। गाने में सनी ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ है। वहीं दूसरे सीन में वो गोल्डन ड्रेस में अपने जलवे बिखरते दिख रही हैं।
नवरात्री में कांडोम का विज्ञापन देकर इन दिनों सनी लियोन काफी लाइमलाइट में हैं। बाकी कसर इस गाने ने पूरी कर दी अब तो सनी की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा हुआ है। आगे की स्लाइड में सुनिए गाना-
ये है हाल ही में रिलीज हुआ सनी का पार्टी सॉन्ग ‘लोका लोका’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal