ब्राजील में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार ने अपनी नवजात बच्ची को घर के पीछे ही गड्ढा खोकर जिंदा गाड़ दिया। Police को अज्ञात सूत्रों से जब इस घटना की खबर मिली, तब वो मौके पर पहुंची।
घटना के सात घंटे बाद Police ने जब गड्ढा खुदवाया, तो बच्ची जिंदा मिली। Police को शक है कि फैमिली ने बच्ची को जान से मारने की कोशिश की। वहीं, फैमिली दफनाते वक्त बच्ची के मरे होने का दावा कर रही है.
नेशनल पार्क में दफनाई गई बच्ची को 7 घंटे बाद जिंदा निकाला
मामला Canaraana Town का है और यहां के Shingu National Park में रहने वाली कामयाउरा जनजाति के एक परिवार से जुड़ा है। फैमिली ने अपनी नवजात बच्ची को जिंदा गाड़ दिया था। Police ने National Park में दफनाई गई बच्ची को 7 घंटे बाद जिंदा हालत में बाहर निकाला है।
बच्ची naked थी और उसके शरीर से ambulal cod तक जुड़ी हुई थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने बच्ची को सांस से संबंधित परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया। उसे अभी राज्य सरकार की देखभाल में रखा गया है।
media reports के मुताबिक, बच्ची करीब 50 सेंटीमीटर गहरे गड्ढे में मिली। पुलिस ने इस मामले में बच्ची की परदादी को अरेस्ट किया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया। उस पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है.
क्या कहना है फैमिली का ?
हालांकि, फैमिली का कहना है कि जन्म के समय बच्ची फर्श पर गिर गई थी और उसका सिर सीधा जमीन पर टकराया था। इसके बाद से वो responding नहीं कर रही थी, तो हमें लगा बच्ची मर गई है।
लेकिन पुलिस को परिवार पर हत्या का शक है। क्योंकि पुलिस ने जब बच्ची को गड्ढे से निकालने के बाद उसकी teenage मां और पिता को दिखाया, उन्होंने उसे पहचानने से इनकार कर दिया।