तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की। यह वृद्धि दिल्ली में रविवार की आधी रात से लागू हो जाएगा।
पेट्रोल और डीजल
16 दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उस समय पेट्रोल के दाम में 2.21 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 1.79 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन प्रत्येक महीने की पहली और 16 तारीख को पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में औसत कीमत पर दरों में संशोधन करती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal