सभी लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मार्केट में मिलने वाले महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. पर इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी खूबसूरती में निखार नहीं आता है. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती में गजब का निखार आ जाएगा. हम बात कर रहे हैं नमक की. नमक का इस्तेमाल सभी किचन में किया जाता है. इसके इस्तेमाल से आप अपनी खूबसूरती को भी निखार सकते हैं.
1- ज्यादातर लड़कियों की त्वचा गर्मियों के मौसम में डैड पड जाती है. स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है. डेड स्किन को दूर करने के लिए थोड़े से नमक में जैतून का तेल, लैवेंडर ऑयल, बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिला लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपका चेहरा चमकने लगेगा.
2- कई बार विटामिंस की कमी होने के कारण नाखून कमजोर और पीले हो जाते हैं. नाखूनों की चमक और मजबूती के लिए एक चम्मच नमक में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अपने नाखूनों पर लगाएं. बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपके नाखून खूबसूरत और चमकदार हो जाएंगे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal