बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही ‘नच बलिए’ का सीजन 9 (Nach Baliye Season 9) लेकर आने वाले हैं. उनकी प्रोडक्शन हाउस कंपनी इस सीजन को प्रोड्यूस कर रही है. इस शो के कई प्रोमो वीडियो आ चुके हैं. उनके सलमान की एक झलक ही देखने को मिली है. लेकिन अब शो के सेट से सलमान खान का वीडियो सामने आया है. ऐसी खबरें भी आ रही थी कि इसके ओपनिंग एसिसोड में सलमान खान नजर आ सकते हैं.
बता दें, ये शो इसी महीने की 19 यानि 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए फैंस काफी इंतज़ार कर रहे हैं. इसके पहले एपिसोड में दबंग खान नजर आएंगे ये लगभग कंफर्म है क्योंकि हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये एक्टर शो के लिए रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. इस शो का एक लीक वीडियो मिला है. इसमें सलमान खान (Salman Khan Nach Baliye 9) अपने कैजुअल टोन में बात करते दिख रहे हैं. जानिए क्या कहे सलमान खान.
इस वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘हर कोई मुझे मर्डर मिस्ट्री समझकर सुलझाने निकलता है. लाइफ में मुझे क्या सुनने नहीं मिला है. सलमान ने कि अपनी शादी का तारीख का ऐलान, अपनी शादी के सवाल पर रिपोर्टर पर फिर भड़के सलमान, क्या सलमान की अगली फिल्म उनकी एक्स के साथ होगी? कौन है वो बदनसीब जो सलमान का असली प्यार है? इतने सारे सवाल और कोई जवाब नहीं, सोच रहा हूं कि अब इन तमाम सवालों के तमाम जवाब दे ही डालूं.’ इसमें एक्टर का एटीट्यूड और स्टाइल बेहतरीन है.
बताते चलें कि नच बलिए 9 में इस बार एक्स कपल कदम थिरकाते नजर आएंगे. इस शो का अब तक तीन प्रोमो जारी हो चुका है. नए प्रोमो में जहां एक तरफ अनीता हस्सनंदानी (Anita Hassanandani) और कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या कदम थिरकाते नजर आए थे.