कोहिमा: नागालैंड में 27 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन बुधवार को मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग समेत 200 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. नामांकन भरने वाले बड़े नेताओं में नगा पीपुल्स फ्रंट के जेलियांग के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री के एल चिशी शामिल हैं. चिशी भाजपा उम्मीदवार हैं.नगालैंड विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री समेत 200 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि नामांकन समाप्त होने से ठीक पहले उम्मीदवारों की भीड़ के चलते पार्टी वार सूची तैयार करने में समय लग रहा है. नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को होगी. नाम 12 फरवरी तक वापस लिए जा सकते हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के वास्ते नामांकन भरने की प्रक्रिया 31 जनवरी को ही शुरू हो गई थी, लेकिन मंगलवार को ही 22 प्रत्याशियों के पहले समूह ने पर्चा भरा था.