नकली नोट की पहचान करना चाहते हैंं तो डाउनलोड करें यह ऐप
May 24, 2018
टेक्नोलॉजी, मोबाइल apps
अगर आप भी नकली नोटों की पहचान को लेकर परेशानी है और आपको लगता है कि आपके पास के इलाके में नकली नोटों की भरमार है तो आप एक मोबाइल ऐप के जरिए इसकी पहचान कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह ऐप भारतीय नोट के अलावा डॉलर और प्रोडक्ट्स की भी पहचान करता है। तो आइए जानते हैं कि यह ऐप काम कैसे करता है?
क्या है नोट पहचाने वाले ऐप का नाम और कैसे करता है काम?
सबसे पहले आपको बता दें कि इस ऐप का नाम Chkfake है। इसे ऐप एंड्रॉयड मोबाइल के लिए गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को बनाने वाले अमृत का दावा है कि Chkfake दुनिया का पहला ऐप है जो नकली नोटों की पहचान करता है। अगर आप भी इस ऐप को जरिए नोट की पहचान करना चाहते हैं तो ऐप को ओपन करें और नोट को स्कैन करेंं। इस ऐप की मदद से आप नोट के अलावा कई प्रोडक्ट्स की भी पहचान कर सकते हैं। तो आप भी इस ऐप को इस्तेमाल कीजिए और बताइए कि यह ऐप काम करता है या नहीं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक खबर आई थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी नकली नोटों की पहचान करने वाला एक मोबाइल ऐप तैयार कर रही है। इसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। 100 फीसदी सटीकता होने के बाद ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा।
नकली नोट की पहचान करना चाहते हैंं तो डाउनलोड करें यह ऐप 2018-05-24