न्यू ईयर से दिल्ली में बिना ड्राइवर की मेट्रो चलेगी। नए साल में जनकपुरी पश्चिम-बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो लाइन पर चालक रहित स्वचालित मेट्रो ट्रेने यात्रियों को सफर कराएगी। इसके डीएमआरसी ने पूरी तैयार कर ली है।
जानकारी के अनुसार चालक रहित स्वचालित मेट्रो का परिचालन शुरू करना दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की महत्वपूर्ण परियोजना है। लंबे समय से इसकी चर्चा होती रही है। इस साल उन ट्रेनों का ट्रायल शुरू हुआ। दिसंबर तक उनका परिचालन शुरू करने की योजना भी थी। पर मेट्रो लाइनों का निर्माण ही पूरा नहीं हो सका। मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 213 किलोमीटर है।
हेरिटेज लाइन (केंद्रीय सचिवालय-कश्मीरी गेट) पर आइटीओ से कश्मीरी बेट के बीच 5.37 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। स्टेशनों के फिनिशिंग का काम चल रहा है। नए साल के पहले महीने में डीएमआरसी इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। हेरिटेज लाइन के बाद वर्ष 2017 में 38 किलोमीटर लंबी जनकपुरी पश्चिम-बॉटेनिकल गार्डेन मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। जनकपुरी पश्चिम-बोटनिकल गार्डेन व मजलिस पार्क-शिव विहार मेट्रो लाइन के निर्माण में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों मेट्रो लाइनों पर चालक रहित मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होना है।
जनकपुरी पश्चिम-बॉटेनिकल गार्डेन लाइन का 97 फीसद काम पूरा हो चुका है। बॉटेनिकल गार्डेन से कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेनों का ट्रायल भी चल रहा है। जनकपुरी पश्चिम से एयरपोर्ट टर्मिनल-एक के बीच जल्द ट्रायल शुरू होने वाला है। नए साल में इस मेट्रो लाइन पर स्वचालित मेट्रो ट्रेनों का परिचालन तय है। हेरिटेज लाइन और जनकपुरी पश्चिम-बॉटेनिकल गार्डेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर मेट्रो का नेटवर्क 260.37 किलोमीटर हो जाएगा।