जिस समय देशभर में लोग थर्टी फर्स्ट को अलविदा कहने और नववर्ष की तैयारी करने में लगे थे उसी बीच जानकारी सामने आई कि, पैट्रोल व डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी सामने आई। यह जानकारी ऐसी थी जिसने लोगों को परेशान कर दिया। गौरतलब है कि, देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। इस दौरान पैट्रोल और हवाई ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई।
यह बढ़ोतरी मुंबई के तेल सप्लायर्स द्वारा भी कीमतें बढ़ाई गईं। इस मामले में जानकारी सामने आई है कि, दिल्ली में पैट्रोल के दाम करीब 70 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गए, जबकि डीजल के दाम 55.75 रूपए प्रति लीटर तक दर्ज किए गए। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि पैट्रोल और डीज़ल के दामों में कमी आएगी मगर ऐसा नहीं हुआ और पैट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ गए।
कच्चे तेल के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2019 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और वर्ष 2018 में विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर सुनाई देने लगेगा ऐसे में पैट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ने से भाजपा सरकार के लिए, परेशानियां बढ़ने की संभावना है। हालांकि सरकार एलपीजी के दाम पर सब्सिडी कम करना चाहती थी मगर अब पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से सरकार के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal