नए डिजाइन और पावरफुल चिप के साथ लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज

एपल iPhone 17 लाइनअप में पारंपरिक प्लस मॉडल को iPhone 17 Air से रिप्लेस कर सकता है। इस बार सभी आईफोन मॉडल में फ्रंट में 24MP का कैमरा मिलने की बात कही है। अपकमिंग लाइनअप की एंट्री एपल A19 बायोनिक चिपसेट के साथ होगी। सीरीज में और भी कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। इसके बारे में कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है।

एपल की सबसे एडवांस iPhone 16 सीरीज को लॉन्च हुए अभी दो-ढ़ाई महीने का समय बीता है। अब कंपनी के नेक्स्ट लाइनअप के बारे में भी खबरें आना शुरू हो गई हैं। कथित तौर पर एपल ने iPhone 17 पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी लगातार कई iPhone मॉडल पर सप्लायर्स के साथ मिलकर काम कर रही है, यही वजह है कि लॉन्च से काफी समय पहले iPhone 17 सीरीज के बारे में रिपोर्ट्स आना शुरू हो गई हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें एपल इस बार अपनी अपकमिंग सीरीज में शामिल कर सकता है।

नया iPhone 17 Air
रिपोर्ट के अनुसार, एपल एक बिल्कुल नया iPhone 17 मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है, जिसका डिजाइन काफी स्लीक होगा। इस डिवाइस का नाम iPhone 17 Air हो सकता है। इसमें कथित तौर पर एक बड़ा रीडिजाइन होगा, जिसमें डिवाइस के टॉप-सेंटर में एक सिंगल रियर कैमरा और एक नैरो डायनामिक आइलैंड हो सकता है।

बता दें एपल का अब तक का सबसे पतला मॉडल iPhone 6 है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले और A19 चिप हो सकती है। अफवाह है कि iPhone 17 Air मौजूद प्लस मॉडल को रिप्लेस कर सकता है।

नया एल्युमीनियम डिजाइन
एपल कथित तौर पर iPhone 17 लाइनअप के साथ अपने सभी डिवाइस को वापस एल्युमीनियम में लाने की प्लानिंग में है। अभी तक एल्युमीनियम फ्रेम iPhone SE और iPhone 16 जैसे लो-एंड डिवाइस के लिए रहे हैं, जबकि प्रीमियम मॉडल में iPhone 15 Pro तक स्टेनलेस स्टील फ्रेम थे, जिसमें एक मेजर अपग्रेड के रूप में टाइटेनियम चेसिस पेश किया गया था।

iPhone 17 और iPhone 17 Plus
एपल का इरादा 2025 में सभी iPhone मॉडल में ProMotion का विस्तार करने का है, जिससे सभी मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ काम कर सकेंगे। इससे पहले एपल के iPhone लाइनअप में केवल Pro मॉडल में ही यह सुविधा थी।

48MP टेलीफोटो लेंस
एप्पल के सबसे बड़े प्रीमियम डिवाइस में अपग्रेडेड 48MP टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है, जो एपल विजन प्रो हेडसेट के साथ ऑप्टिमाइज होगा। साथ ही सीरीज के सभी आईफोन में 24MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है, जो बड़ा अपग्रेड है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को मजेदार करने के लिए कैमरा में एआई फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com