नई स्विफ्ट का ब्रोशर लीक, खास जानकारियां हुईं उजागर

maruti-swift-_20161219_224441_19_12_2016मारूति सुज़ुकी जल्द ही स्विफ्ट का नया अवतार भारतीय बाजार में उतारने वाली है। आधिकारिक घोषणा से पहले ही जापान में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट का ब्रोशर इंटरनेट पर लीक हो गया है। इसे अगले साल मार्च में होने वाले जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

कुछ समय पहले नई स्विफ्ट के अगले हिस्से की तस्वीरें पर भी ऑनलाइन साइटों पर देखी गई थी। तस्वीरों पर गौर करें तो नई स्विफ्ट में पुराने डिजाइन की छाप को बरकरार रखा गया है। साल 2005 में आई स्विफ्ट की सफलता में इसके डिजायन में मिनी कूपर कारों से मिलते-जुलते डिजायन का सबसे अहम योगदान रहा है।

नई स्विफ्ट में नई हैक्सागोनल ग्रिल, शार्प स्वेप्ट-बैक हैडलैंप्स और चौड़े व्हील आर्च दिए गए हैं। संभावना है कि इस में सुज़ुकी इग्निस की तरह एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं। अब आते हैं पीछे की तरफ… यहां वर्टिकल (खड़े आकार) टेललैंप्स दिए गए हैं।

पुरानी स्विफ्ट की तरह इसमें भी पीछे की तरफ फॉग लैंप को बम्पर के बीच में रखा गया है। नई स्विफ्ट में फ्लोटिंग रूफ मिलेगी। सी-पिलर को फिर से डिजायन किया गया है, जबकि पिछले दरवाजे का हैंडल विंडो से सटा हुआ है।

यह डिजायन इसे शेवरले बीट की तरह थ्री-डोर (तीन दरवाजों वाली) कार का अहसास देगा। नई स्विफ्ट का केबिन पूरी तरह से नया है। इस में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बलेनो की तरह बड़ी ड्राइवर इंफॉर्मेशन स्क्रीन जैसे नए फीचर दिए गए हैं।

2017 स्विफ्ट में नया स्मार्टफोन लिंकेज डिस्प्ले ऑडियो (एसएलडीए) सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। नई स्विफ्ट, सुज़ुकी के नए प्लेटफॉर्म पर बनी तीसरी कार है, बलेनो के बाद इसी प्लेटफार्म पर जल्द आने वाली इग्निस भी बनी है।

जापान में नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल और 1.0 लीटर का बूस्टरजेट टर्बो इंजन मिलेगा। वहां इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (एसएचवीएस) की सुविधा भी मिलेगी। भारत आने वाली नई स्विफ्ट के इंजन में बदलाव नहीं होंगे।

संभावना है कि मौजूदा इंजन के अलावा इसमें बलेनो आरएस वाला 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन भी मिल सकता है। अटकलें हैं कि मारूति, भारत में नई स्विफ्ट से पहले नई डिजायर को लॉन्च करेगी। भारत में स्विफ्ट को अगले साल के त्यौहारी सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com