विराट कोहली ने धोनी से आगे निकलने के लिए 35 टेस्ट में 57 इनिंग्स खेलकर ही धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ा. विराट से पहले धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट में कप्तानी की थी और इनकी 96 इनिंग्स खेलकर उन्होंने 3454 रन बनाए थे. धोनी ने सुनील गावस्कर के 3449 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में शीर्ष पर जगह बनाई थी. इस सूची में मोहम्म्द अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.