युवराज सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जैसे ही अपना शतक जड़ा. उसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी पारी कि जमकर तारीफ की. टिवटर पर एक से बढ़कर एक कमेंट देखने को मिले.
उनके ज्यादातर फैंस ने यही कहां कि, अभी और भी किसी को पूछना है क्या की युवराज की टीम में वापसी क्यों हुई? उसके पूर्व क्रिकेटरों ने युवी पर चुटकले करते ट्वीट किये. वही ट्विटर किंग वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन को ट्वीट किया, ‘कि सिर्फ पुराने नोट ही चलन से बाहर हुए हैं. युवराज सिंह और धोनी नहीं.’
वही क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इन खिलाडि़यों की तारीफो के पल बांधते हुए ट्वीट किया कि ‘एक सुपरस्टार और रॉकस्टार के बीच कमाल की साझेदारी देखने को मिली. हमने इस मैच का पूरा आनंद लिया.’ उसके बाद हरभजन सिंह ने लिखा कि, ‘well done my brother, too superb, knock, No one can stop a champion.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal