गुरूवार को खेले गए भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे मुकाबले में धोनी-भुवनेश्वर के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने मैच अपने नाम कर लिया. ये मैच इतना रोमांचक था कि किसी भी क्षण किसी एक टीम की जीत बता पाना मुश्किल लग रहा था.
इस रोमांचक मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना जो ना धोनी, ना भुवी और ना ही किसी और प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ने बनाया.
श्रीलंका के खिलाफ जीत कप्तान विराट कोहली के करियर की 24वीं वनडे जीत है, इस जीत के साथ ही वो वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए जीत के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं.
सचिन ने 73 मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 23 मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि विराट ने महज़ 32 वनडे मुकाबलों में ये कारनामा कर दिखाया.
हालांकि अभी इस लिस्ट में विराट से आगे 5 पूर्व भारतीय कप्तान मौजूद हैं.
इस लिस्ट में पहले पायदान पर अब भी 110 वनडे जीत के साथ एमएस धोनी शामिल हैं.
दूसरे पायदान पर 90 वनडे जीत के साथ मोहम्मद अज़हरूद्दीन शामिल हैं.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर 76 जीत के साथ सौरव गांगुली हैं.
जबकि चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ 42 जीत के साथ मौजूद हैं.
विश्वकप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में 39 जीत के साथ पांचवे पायदान पर काबिज़ हैं.
हालांकि मैच जीतने के प्रतिशत के मामले में विराट कोहली इन सभी दिग्गज़ों से ऊपर हैं. उनका वनडे मैचों में जीत का प्रतिशत 77.41 है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal