नई दिल्ली: कोलकाता मे खेले जा रहे विजय हज़ारे ट्रॉफी मे धोनी ने टीम झारखण्ड के लिए बतौर घरेलु टीम कप्तान अपना पहले शतक जड़ा. यह शतक धोनी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ लगाया है.
RTI का खुलासा, राहत फंड के पैसे से विराट कोहली को दिए 47 लाख

धोनी ने 50 ओवर के मुकाबले मे 107 गेंदों मे 129 रन बनाए है. जिसमे उन्होंने 6 छक्के और 10 चौके लगाए है. वैसे तो धोनी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना 17 वा शतक लगाया है. लेकिन झारखण्ड टीम के लिए यह उनका पहला शतक है. शनिवार को धोनी की कप्तानी वाली झारखंड टीम ग्रुप डी मुकाबले में कर्नाटक से 5 रनों से हार गई थी.
बता दे कि धोनी ने उस मैच में 43 रन बनाए थे. साथ ही आपको ये भी बता दे कि लिस्ट-ए क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय वनडे और घरेलू 50 ओवर के मुकाबले शामिल होते हैं.
सचिन ने कंगारुओं को दी नसीहत, बताया- विराट की टीम क्या करने में है सक्षम?
क्रिकेट लिस्ट-ए में धोनी के शतक
10 शतक भारत के लिए वनडे में लागए  
2 शतक ईस्ट जोन कि लिए लगाए 
2 शतक इंडिया ए के लिए लागए 
1 शतक  बिहार के लिए लागए 
1 शतक  इंडिया सीनियर्स टीम के लिए लागए 
1 शतक झारखंड के लिए लागए 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
