बॉलीवुड में अग्रणी होकर मुकाम की ओर जाने वाली हिरोइनो में साउथ की एक्ट्रेस राकुल का नाम काफी प्रसिद्ध है आपने भी यारियां फ़िल्म में उनकी मदहोश कर देने वाली एक्टिंग का लुफ्त उठाया होगा. आजकल राकुल अपने आगामी फिल्म ‛अय्यारी’ के शूटिंग में जुट गई है लेकिन राकुल से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप भी उन्हें काफी मिस करेंगे…नीरज पांडे जो फ़िल्म के निर्देशक है उन्होंने यह घोषणा की थी कि फ़िल्म अय्यारी आगामी वर्ष के जनवरी महीने में रिलीज होने वाली है. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि 26 जनवरी को खिलाड़ी कुमार की फ़िल्म पैडमैन आ रही है उन्होंने डेट को एक्सटेंड कर दिया. इस फ़िल्म में राकुल बॉलीवुड के सुपरस्टार सिद्धार्थ कपूर के साथ अभिनय करने वाली है|
रकुल को पसंद है ये फिल्मे
राकुल ने बताया है कि उन्हें नीरज पांडे की सारी हिंदी फिल्मे मन को भा जाती है लेकिन एक अफसोस उन्हें जिंदगी भर रहेगा. ऐसा कहते हुए राकुल काफी उदास दिखी जिसके बाद आपकी जेहन में ये सवाल बन रहा होगा कि आखिर राकुल को किस बात का अफसोस है? तो चलिये जानते हैं वो असली राज की बात|
धोनी की गर्लफ़्रेंड बनने से किया इनकार
रकुल ने उदास भरे शब्दो मे कहा कि वो MS DHONI – THE UNTOLD STORY फ़िल्म में धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल करने वाली थी लेकिन उन दिनों साउथ के फिल्मो में इतना बिजी थी कि यह फ़िल्म नही कर सकी. इसके बाद उनके जगह दिशा पटानी को लिया गया. शायद आपको पता नही हो कि राकुल को इस फ़िल्म का स्क्रिप्ट बहुत पसंद आ गया था और रोल के लिए उन्होंने हामी भी भर दी थी लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने रोल करने से इनकार कर दिया. इस तरह एक महत्वपूर्ण मौका चूक गयी जब वो भी एक इतिहास बना रही होती|
‛अय्यारी’ की तैयारी
इस वक़्त रकुल की सुपरहिट फिल्म आने वाली है जिसका पोस्टर भी लांच हो चुका है. बता दें कि इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन जैसे कई सुपरस्टार के साथ नजर आने वाली राकुल साउथ के साथ बॉलीवुड की भी सबसे क्यूट और चंचल हेरोइन है लेकिन उन्हें धोनी की गर्लफ्रेंड ना बनने का पछतावा हमेशा रहेगा|
सुशांत की बदली किस्मत
धोनी के बियोग्राफी पर आधारित फिल्म से सुशांत के कैरियर ने नया मोड़ लिया है. जब से उन्होंने पीके बनाई थी उसके बाद उनके कैरियर में कोई उफान नही आया लेकिन इस फ़िल्म के बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाने लगे. अभी सुशांत को कई फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं और यदि तरह राकुल भी चर्चा का विषय बनी होती लेकिन अब किस्मत को कौन रोक सकता है. फिलहाल आशा कि जा रहा है कि आगामी फिल्म हिट रहेगी क्योंकि इसमें चॉकलेटी बॉय सिद्धार्थ भी नजर आने वाले हैं|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal