धरती पर मिला अनोखा जीव, रखता है 414 पैर और 4 प्राइवेट पार्ट

img_20170120081617अपनी दुनिया में जीवों की इतनी प्रजातियां हैं कि आज तक उनकी सही से गणना नहीं हो पाई है। भले ही आज हम वैज्ञानिक युग में जी रहें हों, लेकिन आज भी कई ऐसे जीव देखने को कभी-कभी मिल जाते हैं, जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते।

हालही में भी एक ऐसा ही जीव देखने को मिला है। आइये जानते हैं इसके बारे में। इस जीव का नाम “इलेक्मे टोबिनी” है और इसको कैलिफॉर्निया में खोजा गया है। वैसे तो इस जीव में कई खासियतें हैं पर इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह जीव अपने शरीर में 4 प्राइवेट पार्ट और 414 पैर रखता है।
यह एक जहरीला जीव है तथा इसके शरीर में लगभग 200 जहरीली ग्रंथियां हैं। सबसे बड़ी बात तो इसके शरीर में 4 प्राइवेट पार्ट का होना है और इससे बड़ी अचरज की बात यह है कि यह अपने पैरों की सहायता से ही अपने प्राइवेट पार्ट्स का निर्माण कर लेता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com