निर्देशक शशांक खेतान की आने वाली फिल्म ‘धड़क ‘ भले ही मराठी फिल्म ‘सैराट’ की ऑफिशियल रीमेक है, लेकिन स्टाइल और लुक के मामले में यह फिल्म ‘सैराट’ से कहीं आगे दिखाई देगी। एक तो इसमें बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट स्टार किड कही जाने वाली जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, वहीं दूसरी तरफ युवा अभिनेताओं को सिनेमा के बेहतरीन रंग में रंगने में माहिर निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी फिल्म से जुड़े हुए हैं। 
राजस्थान में हुई है फिल्म की शूटिंग
करण को वैसे भी रोमांटिक फिल्मों के निर्माण का माहिर माना जाता है। ऐसे में जो फिल्म पूरी तरह रोमांटिक पटकथा पर ही आधारित हो, उसमें भला करण कैसे चूक सकते हैं। बहरहाल, हम बात कर रहे हैं ‘धड़क’ के फैशन की। राजस्थान के ऐतिहासिक किलों में इसकी शूटिंग हुई है, लिहाजा राजस्थान का रंग दिखना लाजिमी है। इस फिल्म में आप जाह्नवी को बिल्कुल राजस्थानी आउटफिट और एक्सेसरीज से लदा हुआ देख पाएंगे।
फोटो: सोशल मीडिया।
फिल्म के ट्रेलर को गौर से देखें, तो उन्होंने जिस तरह के कपड़े फिल्म में पहने हैं, वाकई फिल्म को दिलकश बना देते हैं। लेकिन इसमें ईशान खट्टर को उन्नीस बताना सही नहीं होगा। वह तो कई बार अपने आउटफिट को लेकर फिल्म की हीरोइन पर भी भारी पड़ते दिख रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal