भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,089 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही शनिवार को देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 59,03,932 हो गया.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल मामलों में से 9,60,969 केस एक्टिव हैं. वहीं 48,49,584 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 93,379 संक्रमित इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी दर 81.74 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.59 प्रतिशत हो गई है.
बता दें कि कुल 13,00,757 केस और 34,761 मौतों के साथ देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक की बारी आती है. नए मामलों में से लगभग 75 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़े बताते हैं कि देश में शुक्रवार को एक दिन में 14,41,535 सैंपल का टेस्ट किया गया. देश में अब तक 7,02,69,975 सैंपल की जांच हो चुकी है.
कोरोना संकट की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि संक्रमितों के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे है. अमेरिका में 70,32,524 मामले सामने आए हैं और 2,03,657 मरीजों की मौत हो चुकी है.
शनिवार की सुबह तक दुनियाभर में कोरोना के कुल केसों की तादाद 3,24,71,119 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,87,593 हो गई.