स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53,370 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 650 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है। कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सामने आए 54 हजार से अधिक मामलों के मुकाबले शनिवार को 53 हजार से अधिक दैनिक संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, देश में कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 70 लाख के पार पहुंच गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले गिरकर सात लाख से नीचे पहुंच गए हैं। वर्तमान में देश में 6,80,680 सक्रिय मामले हैं, इसमें पिछले 24 में 14,829 की गिरावट दर्ज हुई है।
वहीं, देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 70,16,046 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 67,549 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, कोरोना वायरस के चलते 1,17,956 लोगों की मौत हुई है।