देश में कल से 7.7% प्रतिशत अधिक मिले कोरोना के नए मामले, इतने लोगों की गई जान

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए अपडेट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) के कारण 41,806 नए मामले सामने आए हैं और 581 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण और मरने वालों की संख्या को क्रमशः 30,987,880 और 411,989 तक पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में वायरल बीमारी से 39,130 मरीज ठीक हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 30,143,850 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की तादाद 432,041 बनी हुई हैं और केसलोड का 1.39 प्रतिशत है।

गुरुवार के मामले की संख्या बुधवार की तुलना में 3,014 अधिक है, जब 38,792 लोगों को कोविद-19 पॉजिटिव पाया गया था। दूसरी ओर, गुरुवार को मरने वालों की संख्या बुधवार की तुलना में 43 कम है, जब 624 मौतें हुई थीं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 बीमारी के लिए अब तक कुल 438,011,958 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 1,943,488 नमूनों का परीक्षण किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीके की 390 मिलियन से अधिक खुराक अब तक पात्र लाभार्थियों को दी जा चुकी है, बुधवार को 3.21 मिलियन से अधिक खुराकें दी गईं।

देश में हिल स्टेशनों और अन्य पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। महामारी की एक और अधिक गंभीर तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि शालीनता के लिए कोई जगह नहीं है और सभी को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए। पिछले कई दिनों से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए वीडियो में प्रमुख पर्यटन स्थलों में लोगों की भारी भीड़ को बिना मास्क पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग  सुनिश्चित करने जैसे बुनियादी मानदंडों का पालन किए बिना दिखाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com