हंसने-गाने , एक-दूसरे से मिलने और खुशियां बांटने का त्योहार लोहड़ी देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जालंधर में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने परिवार के साथ धूमधाम से लोहड़ी का त्योहार मना रहे हैं।
दरअसल लोहड़ी का त्योहार मुख्य रुप से पंजाब में मनाया जाता है और इसी देश के अलग-अलग हिस्सों में कई नामों से जाना जाता है। इस त्योहार के दिन खुले स्थान पर परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बनाकर बैठते है। इसके साथ ही रेवड़ी, मूंगफली, लावा को उसमें डालते हैं इसके बाद ढोल पर जमकर डांस करते है और एक दूसरे को बधाइयां देते है।
लोहड़ी को लेकर कई तरह की कहानियां भी प्रचलित है ऐसा कहा जाता है कि होलिका और लोहड़ी दोनों बहनें थी कई जगह लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहा जाता था यह शब्द तिल और रोड़ी शब्दों के मेल से बना है जो उस समय के साथ बदलकर लोहड़ी के रुप में फेमस हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal