देखकर हैरान हो जाओगे इस लड़की के ऐसे-ऐसे अनोखे कारनामे

हर किसी में कुछ न कुछ करने का जूनून होता है और इसी के चलते वो खतरों से भी नहीं डरते. ऐसे में आपको आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, हम जिस लड़की की बात कर रहे है वो एंजेला निकोलो है जो रूस में जीवन गुजारती है. लेकिन इसी के साथ वो एक ऐसा काम करती हैं जिससे जानकर आपको हैरानी होगी. चलिए आपको बता

बता दें, लड़की को फोटो खिंचवाने का बहुत शौक है, किन्तु वो कोई साधारण तस्वीर नहीं होते, बल्कि वो दुनिया की ऊंची-ऊंची इमारतों के टॉप पर फोटो खिंचवाती हैं. बता दें कि लड़की को विश्व की सबसे ऊंची इमारतों एवं टावर्स के टॉप पर चढ़कर तस्वीर खिंचवाने का अजीब शौक है. जहां लोगों को ऊंचाई से डर लगता है वहीं वो लड़की बड़ी बड़ी इमारतों पर चढ़ कर फोटो खींचते हैं. वो नई-नई जगह जाकर सबसे ऊंची-ऊंची इमारतों की तलाश करती है तथा वहां चढ़कर अपनी सेल्फी लेती है और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है.

बता दें, लड़की ऊंची इमारतों और टावर्स पर चढ़कर केवल फोटो नहीं खिंचवाती हैं, बल्कि योगा भी करती हैं. वो जो करती हैं इसे रूफटॉपिंग बोलते है. इसमें काफी लोग अपनी जान भी गवा बैठते है. लड़की को ऐसा करने में कतई भी भय नहीं लगता है. इसके अलावा लड़के के इंस्टाग्राम पर 560 हजार फॉलोवर्स हैं. जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता मॉस्को की एक सर्कस में काम करते थे. बचपन से ही उनके पिता उन्हें इस कारनामे हेतु प्रक्षिशित किया है. उन्हें ऊंचाई से कतई भी भय नहीं लगता है, बल्कि ऊंचाई से उन्हें काफी प्यार है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com