मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक 25 वर्षीय युवक के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है। गुरुवार को शौच के लिए बाहर गए युवक का प्राइवेट पार्ट अज्ञात हमलावरों ने काट लिया। पीड़ित युवक की अगले ही हफ्ते शादी होने वाली है।घटना की जांच कर रही पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। सब इंस्पेक्टर ने बताया, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक हमारे पास हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित अभी कुछ बोल सकने की हालत में नहीं है। इस वारदात के पीछे के कारण का भी पता नहीं चल सका है।’
जननांग अपने साथ ले गए
पीड़ित गुरुवार को अपने घर से नित्य क्रिया के लिए बाहर गया हुआ था। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जबर्दस्ती पकड़ लिया और प्राइवेट पार्ट को काट दिया। हमलावर कटे हुए जननांग को अपने साथ लेते गए, जिससे सर्जरी की मदद से वापस से अंग को जोड़ने की संभावना भी नहीं रही। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित के रिश्तेदार इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने किसी पर भी संदेह नहीं जताया है। हम इस मामले में पीड़ित के बयान का इंतजार कर रहे हैं।’ पीड़ित युवक की 6 फरवरी को शादी होने वाली है।
कारण पता नहीं चला
अब तक पता नहीं चल सका है कि उन अज्ञात हमलावरों ने ऐसा क्यों किया। पुलिस सभी दिशाओं में जाँच कर रही है। प्रथम दृष्टया ये प्रेम प्रसंग में प्रतिशोध का मामला नज़र आ रहा है। अब तक हमलावरों का कुछ पता नहीं चल सका है और युवक की शादी को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal