ये तो आप सभी जानते हैं की हिन्दू धर्म में हर चीज को अमूमन धर्म से जोड़कर देखा जाता है और जहाँ धर्म का नाम आता है वहां शगुन अपशगुन और छुआ छूत की बात आ ही जाती है. आज हम हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार दूध का उबल आकर गिर जाने का असल में क्या अर्थ होता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं. दूध का प्रयोग आमतौर पर हर घर में किया जाता है और हर घर के लोग दूध का किसी का किसी रूप में प्रयोग जरूर करते हैं. दूध को इस्तेमाल से पहले उबाला जाता है ये भी आप सभी जानते हैं और आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा तो जरूर हुआ होगा की आपने दूध उबलने के लिए चढ़ाया हो लेकिन दूध गिर नीचे उबल कर गिर गया हो. वैसे तो लोग इसे एक आम एक्टिविटी मानते हैं लेकिन आपको बता दें की वास्तव में ऐसा नहीं है.
बता दें की दूध से जुड़े भी बहुत से शगुन और अपशगुन को हमारे हिन्दू धर्म में माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र की माने तो सुबह सुबह घर से निकलने से पहले दूध को देखना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा अगर आप दूध उबाल रहे हो और आपका ध्यान कहीं और होने की वजाह से दूध यदि उबालकर जमीन पर गिर जाए तो इसे भी काफी शुभ माना जाता है. जी हाँ दूध का उबालकर गिरना अपशगुन नहीं बल्कि शगुन माना जाता है. ऐसा माना जाता है की यदि दूध उबालकर जमीन अपर गिर जाए तो इससे घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है. ज्योतिषशास्त्र में ऐसा कहा गया है की यदि दूध बर्तन से उबालकर जमीन पर गिर जाती है तो ऐसा माना जाता है की इसे घर के तमाम सदयों के जीवन में सफलता और ढेर साड़ी खुशियाँ आने वाली है.
इसके अलावा ज्योतिषशास्त्र की माने तो यदि किसी कांच के बर्तन में दूध रखा हो और वो टूट जाए तो ऐसा माना जाता है की इस घर में पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं और दोनों के बीच ख़ासा तनाव बना रहता है. किसी भी भी कांच के बर्तन का टूटना जिसमे विशेष रूप से दूध हो अशुभ माना जाता है. जहाँ एक तरफ दूध का उबालकर गिरना शगुन माना जाता है और इसे परिवार के सफलता से जोडकर देखा जाता है वहीँ दूसरी तरफ कांच के बर्तन में रखने दूध का गिरना या बर्तन का टूटना अपशगुन माना जाता है. ऐसा इसलिए भी माना जाता है क्यूंकि ज्योतिषशास्त्र में ऐसा कहा जाता है की जिस बर्तन में रखा दूध गिरकर बिखर जाए वो अगर कांच का हो तो उसे अशुभ माना जाता है. कहने का मतलब ये हैं की कांच का टूटना भी अशुभ माना जाता है और इससे विशेष रूप से दाम्पत्य जीवन में ख़ासा तनाव और मुश्किलों का समाना लोगों को करना पड़ता है.
तो ये थे हिन्दू धर्मशास्त्र में दूध से जुड़े कुछ शगुन और अपशगुन जिसके बारे में जानना सभी के लिए बेहद आवश्यक है. कई बार ऐसा होता है की दूध का उबालकर जमीन पर गिरने की वजह से आपको घर में डांट भी अप्दी होगी लेकिन आपको बता दें की ऐसा होना असल में आपके परिवार के लिए अच्छा ही होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal