पहले के जमाने मे ऐसी घटनाएं देखी जाती थी कि शादी के बाद डोली से ही गायब हो जाती थी दुल्हन लेकिन अब के जमाने मे हम ऐसी खबर बताएं तो मजाक लगेगा. पर आज की खबर बिल्कुल सच्ची है जब विदाई के बाद ट्रेन से लौट रहा था बाराती, रात को जैसे ही बारात वाले सोए. दूल्हे ने दुल्हन की सीट को खाली पाया तो चारों ओर ढूंढने लगा लेकिन सच्चाई मालूम होने पर होश ठिकाने नही रहा. चलिये जानते हैं पूरा मामला…
मर्जी से की गई थी शादी
घटना मुंबई के पास के ही एक कस्बे के है जहां प्रीति नाम की लड़की की शादी छपवति से हुआ. दोनो परिवार वाले शादी से खुश थे और शादी लड़की की मंजूरी से हो रही थी. लड़के वाले थोड़े पैसे वाले थे इसलिए उन्होंने ट्रेन का पूरा कोंच ही रिज़र्व कर लिया. धूमधाम से शादी संपन्न होने के बाद बारात वापस अपने घर चली, चारों तरफ चहक महक थी क्योंकि नई नवेली दूल्हन लेकर जा रहे थे|
लड़की ने टॉयलेट जाने का किया बहाना
ये भी पढ़े:आपको भी जानना हैं???? हवाई जहाज में किया गया टॉयलेट, आखिर जाता कहा हैं…
लड़के वाले मुंबई के लिए रवाना हुए और दूल्हा दुल्हन भी उसी बोगी में सफर कर रहे थे. रात में सफर के बाद सुबह 6 बजे ट्रेन इटारसी स्टेशन पर रुकी तो प्रीति ने टॉयलेट जाने की बात की. सभी जानते हैं ऐसे मौके पर दुल्हन को अकेला नही छोड़ा जाता लेकिन वह सिर्फ एक महिला से कहकर टॉयलेट के लिए चल पड़ी ट्रेन खुलने को हुई पर प्रोटी वापस नही आई. महिला बताती है कि उसने बाहर देखा भी पर दुल्हन अपने जगह से गायब थी|
बेटी के पिता ने दिया बयान
इस अजीब घटना के बाद पूरे बारात में खलबली मच गई थी, बारात में आये सभी लोग दुल्हन को ढूंढने में जुट गए पर उसका कुछ भी पता नही चल सका. तब उनलोगों ने लड़की वालो को इस बात की खबर दी. फिर क्या था दोनो पक्ष के लोग चिंता में डूब गए. लड़की के बाप का कहना था कि मेरी बेटी वैसी लड़की नही है वो कुछ गलत काम नही कर सकती. उसका किडनैप हुआ है या वो किसी मुसीबत में है|
दुल्हन को ढूंढने में जुटी GRP
इस घटना के बाद सबके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी थी. स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति बताते हैं कि लड़की इटारसी स्टेशन पर उतरी थी लेकिन कियर को गयी इस बात से सभी अनभिज्ञ हैं. कुछ लोग दुल्हन के चरित्र पर शक कर रहे हैं कि उसका किसी के साथ चक्कर था तो कुछ स्थानीय मवालियों को टारगेट कर रहे. फिलहाल जीआरपी भी दुल्हन की खोज में जुट गई है.आज के समय मे यह मामला पहली बार देखा गया है क्योंकि जब लड़की को शादी करना मंजूर नही होता तो वह मना कर देती है लेकिन खुशी खुशी शादी करने के बाद प्लानिंग कर भागने वाले इस वाकये ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. घटना के वक़्त सभी बारात वाले गहरी नींद में सो रहे थे लेकिन दुल्हन ने अच्छी तरह इस मौके का फायदा उठाया. देखिये पुलिस किस हद तक सफल हो पाती है फिलहाल अभी तक कोई भी सुराग हाथ नही लग पाया है|