दुनिया में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5.44 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 13.20 लाख से ज्यादा हो गई। संक्रमण की चपेट में आए 3.79 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व में 1.50 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें 98,209 लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है।
इस बीच, अमेरिका में नए मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में शुक्रवार को 1.87 लाख नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से अमेरिका में रोजाना एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान भी गई। देश में औसतन रोजाना एक हजार लोगों की मौत हो रही है।
पिछले महीने की तुलना में यह संख्या दोगुनी हो गई है। मिनिसोटा, न्यू मैक्सिको, टेनेसी और विस्कॉन्सिन में एक हफ्ते में सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गईं। इन राज्यों में पिछले हफ्ते दो दिन ऐसे रहे, जब 1400 लोगों की मौत हुई।