तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और कृषि उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई। मृतकों में दो किसान हरियाणा के जिला हिसार और एक किसान पंजाब के जिला मानसा का निवासी था। किसानों के टीकरी बॉर्डर पड़ाव में सोमवार तक 23 किसानों की मौत हो चुकी है।
किसान आंदोलन में शामिल हिसार जिले के गांव मिर्चपुर के निवासी जोगेंद्र सिंह (40) पुत्र भीम सिंह को साथी किसान सोमवार सुबह करीब 10 बजे बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुमान लगाया गया है कि जोगेंद्र सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
वहीं हिसार जिले की तहसील मंडी आदमपुर के गांव बगला के निवासी जयवीर को उनके साथी सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर से उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयवीर की आयु करीब 47 साल थी। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।