दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है। दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी का आगमन पृथ्वी पर होता है और घर-घर जाकर अपने भक्तों की भक्ति और सेवा से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाओं को जरूर पूरी करती हैं।
सदियों से दीपावली के पर्व पर धन और वैभव प्रदान करने वाली देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं। मान्यता है दिवाली पर इन उपायों को करने से देवी लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती हैं।
- अगर आप नौकरी करते हैं या कोई बिजनेस और आय में वृद्धि चाहते हैं तो इस दिवाली उड़द की दाल और सिंदूर पीपल के नीचे रख कर वहां एक दीपक जलाएं।
- धन लाभ और वैभव के लिए दिवाली की शाम को किसी बरगद के पेड़ की जटा में एक गांठ लगाएं।
- हत्थाजोड़ी में सिंदूर लगाकर तिजोरी में रखें। इससे आपकी आय बढ़ेगी और आपके अनावश्यक खर्चों में कमी आएगी।
- गन्ने की जड़ को लाल वस्त्र में लपेटकर सिंदूर और लाल चंदन लगाकर तिजोरी या धन रखने के स्थान में रख दें।
- लक्ष्मी पूजन के समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में रखकर मां की पूजा करें।
- दिवाली की रात उल्लू की तस्वीर को तिजोरी पर लगाएं।
- दिवाली पूजन के समय माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते समय एकाक्षी नारियल को जरूर शामिल करें।
- लक्ष्मी पूजन में पीले रंग की कौड़ियों का प्रयोग करें।
- दिवाली में किसी भी मंदिर में झाडू का दान करें।
- दिवाली की मध्य रात्रि में किसी चौराहे पर दीपक जलाकर रख आएं।
- लक्ष्मी माता के पूजन में नौ बत्ती वाला दीपक जलाएं।
- काली हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर देवी लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर उसको तिजोरी में रख दें।
- दिवाली की रात पीपल के पत्ते पर दीप जलाकर जल में प्रवाहित करें।
- तुलसी के पौधे पर लाल या पीले रंग का कोई वस्त्र चढ़ाएं और पौधे की जड़ में एक घी का दीप जलाकर रखें।
- धन की हानि रोकने के लिए लक्ष्मी पूजन के बाद काले तिल हाथ में लेकर घर के सभी सदस्य के सिर से सात बार घुमाकर फेंक दें।
16. कार्यो एवं धन में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए पूजन के समय अपामार्ग की जड़ देवी लक्ष्मी के पास रखें और पूजन के बाद उसे अपनी दायीं बाजू में बांध लें।
- स्फटिक का श्रीयंत्र लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें।
.18. दिवाली पर चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर माता लक्ष्मी की आरती करनी चाहिए। - दिवाली में घंटी बजाने से घर में नकारात्मक शक्तियां नहीं ठहरती।
- आय में आ रही बाधा को रोकने के लिए पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उस पर लड्डू रखें और फिर हनुमान जी को भोग लगाएं।