दिल मिले, प्यार हुआ, शादी और फिर बेटा... बाद में पता चला वो...

दिल मिले, प्यार हुआ, शादी और फिर बेटा, बाद में पता चला वो…

कुछ लोगों को किस्मत भी अजब-गजब खेल दिखाती है। सालों पहले अपनी बिछुड़ी मां को ढूंढ़ने निकले एक पति-पत्‍नी के पैरों तले जमीन उस वक्‍त खिसक गई जब उन्‍हे पता चला कि दोनों की मां एक ही है। साफ शब्‍दों में कहें तो पति-पत्‍नी आपस में सगे भाई-बहन निकले। अंग्रेजी वेबसाइट द सन के कॉलम डियर डाइड्री (DEAR DEIDRE) में एक शख्‍स ने अपनी इस समस्‍या का जिक्र किया है।दिल मिले, प्यार हुआ, शादी और फिर बेटा... बाद में पता चला वो...अभी-अभी: हुआ ये बड़ा ऐलान 2019 में नहीं, अब अगले साल होंगे लोकसभा चुनाव…

आपको बता दें कि DEAR DEIDRE ऐसा कॉलम है जहां लोग अपनी समस्‍यों को बताते हैं। उनका नाम गुप्‍त रखा जाता है और उन्‍हें समाधान के बारे में बताया जाता है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि कैसे खुला यह सन्‍न करने देने वाला मामला। डियर डाइड्री से अपनी समस्‍या का जिक्र करते हुए 39 वर्षीय एक शख्‍स ने लिखा कि मुझे बचपन में ही पता चल गया था कि मैं गोद लिया हुआ बेटा हूं। मेरी जिंदगी में उस वक्‍त एक मोड़ आया जब मैं अपने साथ काम करने वाली एक लड़की से मिला। 

 

 वो उम्र में मुझसे 5 साल छोटी थी। जब हमारे बीच बातें शुरू हुईं तो पता चला कि वो भी गोद ली हुई है। मुझे ऐसा लगने लगा था कि कोई मेरी जिंदगी में आ गया है जो मुझे समझता है। उसके अंदर भी कुछ ऐसी ही चाहत थी जो मुझमें थीं। हमे लगने लगा कि हमे सच्‍चा साथी मिल गया। 35 की उम्र में कर ली शादी बातचीत और प्‍यार शुरु होने के एक साल बाद मैंने उससे शादी कर ली। आज हमारा एक बेटा है। लेकिन मेरे अंदर हमेशा एक चीज की कमी थी। 

 

तो मैंने सोचा कि हमें अपनी असली मां की तलाश करनी चाहिए। मैंने अपनी पत्‍नी से भी इस बारे में बात की और उसे भी ऐसा करने को कहा। इतना ही नहीं हम साथ मिलकर एक दूसरे की मां की तलाश करने लगे। जब पता चला तो खिसक गई जमीन थोड़े समय के तलाश के बाद हमने अपनी-अपनी मां को ढूंढ लिया। यह जानकर मेरे पैरे के नीचे की जमीन खिसक गई कि हम दोनों की मां एक हैं। उस दिन के बाद से हमारा रिश्‍ता बिगड़ गया। एक दिन मेरी पत्‍नी (जो मेरी बहन थी) बेटे के साथ आई और कही कि उसे इस रिश्‍ते से घिन्‍न आने लगी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com