अगले सात दिनों तक मौसम में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। दिन के समय पारा मामूली बढ़ सकता है।
उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवा के कारण 12 साल में पहली बार लगातार चार दिन तक मार्च में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। वहीं, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान एक मार्च 2019 के बाद सबसे कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे दर्ज रहा।
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। इससे पहले सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा था।
वहीं, दिन में धूप खिली जिससे दिन के समय मौसम कुछ गर्म हुआ, लेकिन शाम होते ही सर्दी महसूस हुई। अगले सात दिनों तक मौसम में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। दिन के समय पारा मामूली बढ़ सकता है।
वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज
राजधानी में हवा की दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 181 रहा। रविवार तक हवा मध्यम श्रेणी में बने रहने के आसार हैं। 
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को औसत चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। शुक्रवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति चार से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है।
सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गाजियाबाद का सबसे साफ 137 एक्यूआई दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी है। फरीदाबाद में 209, ग्रेटर नोएडा में 185, गुरुग्राम में 236 आैर नोएडा में 150 एक्यूआई दर्ज किया गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
