हरियाणा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों में ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों की नई संशोधित सूची में अनिल विज का नाम शामिल किया गया है। इससे पहले जारी सूची में उनका नाम शामिल नहीं था।
हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों की संशोधित सूची जारी हुई है। अब अनिल विज यमुनानगर/जगाधरी में झंडा फहराएंगे।
इससे पहले मंगलवार को एक सूची जारी की गई थी जिसमें मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज को ध्वजारोहण का दायित्व नहीं सौंपा गया था। अंबाला में ध्वजारोहण राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष करेंगे। सूची के अनुसार विज राज्यपाल के समारोह में शामिल होने वाले थे। बुधवार को संशोधित सूची जारी की गई जिसके अनुसार अनिल विज यमुनानगर/जगाधरी में ध्वजारोहण करेंगे।
रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे सीएम सैनी
राज्य के मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण पानीपत में जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार मिड्ढा सोनीपत में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार थानेसर/कुरुक्षेत्र, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा कैथल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल महेंद्रगढ़, सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा करनाल, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुग्राम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा फतेहाबाद, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी हिसार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी पंचकूला, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव नूंह, खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर सिरसा और खेल मंत्री गौरव गौतम फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
21 दिन में दूसरी बार विज को जिम्मेदारी से दूर रखा गया था
बीते 21 दिन में यह दूसरी बार है जब मंत्रियों को तो जिम्मेदारी दी गई, मगर विज को इससे दूर रखा गया। बीती 22 जुलाई को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में हारी 42 सीटों की जिम्मेदारी मंत्रियों व विधायकों को सौंपी थी, उस दौरान भी अनिल विज को किसी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। उस दौरान राज्य के एक मंत्री ने जिम्मेदारी नहीं देने के पीछे उन्हें बीमारी बताकर विवाद को और गरमा दिया था। हालांकि अगले ही दिन मंत्री ने विज से मुलाकात कर कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। हालांकि विज ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
